प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के झगड़े पर बॉलीवुड इंडस्ट्री फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. सलमान खान ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया तो शाहरुख खान ने कहा कि यह एक निजी मामला है इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. वहीं सैफ अली खान का कहना है कि नेस जैंटलमेन है. वहीं प्रीति उनकी दोस्त भी. उन्हें उम्मीद है कि यह विवाद जल्द खत्म होगा.
सलमान खान ने साधी चुप्पी
दरअसल, रविवार को किक फिल्म ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एक महिला रिपोर्टर ने सलमान खान से इस विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. रिपोर्टर के सवाल पर उन्होंने कहा, आप गलत सवाल पूछ रही हैं. इस सवाल का अभी कोई जवाब नहीं है. न ही मुझे जवाब देने का कोई अधिकार नहीं है.' इसके बाद मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, 'ये सवाल आपको पूछना ही है तो रणदीप हुड्डा से पूछिए.'
शाहरुख खान बोले, निजी मामला इसलिए कुछ भी बोलना गलत होगा
सुपरस्टार शाहरुख खान यूं तो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. पर प्रीति-नेस मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा, 'ये निजी मामला है. हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए. यह मुद्दा प्रीति जिंटा ने उठाया है. इसका कानूनी समाधान निकलेगा. दोस्त के तौर पर मैं प्रीति से बात करूंगा.'
प्रीति दोस्त हैं और नेस जेंटलमैन: सैफ
सैफ अली खान ने कहा कि प्रीति और नेस दोनों से मेरी अच्छी दोस्ती है. मैं स्कूल के समय से नेस को जानता हूं. वह निहायत जेंटलमैन है. दोनों के बीच जो भी हुआ उसे सुनकर मैं उदास हूं. उम्मीद है कि मामला सुलझा लिया जाएगा.
प्रीति ने लगाए हैं छेड़छाड़ के आरोप
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आईपीसी की 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है. प्रीति जिंटा की शिकायत पर एफआईआर 12 जून की रात को ही दर्ज कर ली गई, लेकिन इस हाईप्रोफाइल मामले में कार्रवाई अबतक नहीं की गई है.