scorecardresearch
 

शाहरुख खान को नहीं मिलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट डिग्री

शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर के स्टूडेंट रहे हैं. लेकिन कम अटेंडेंस होने की वजह से फाइनल ईयर के एग्जाम में नहीं बैठ पाए थे.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जामिया मिलिया इस्लामिया ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया था. लेकिन यूनिवर्सिटी को मानव संसाधान मंत्रालय से झटका लगा है. दरअसल, HRD मिनिस्ट्री ने यूनिवर्सिटी के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसके पीछे की वजह शाहरुख खान को अन्य किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से पहले ही ये सम्मान मिलना बताया गया है. ये खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है.

शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट रह चुके हैं. एक्टर ने सम्मानित डिग्री को लेने की मंजूरी दे दी थी. लेकिन जब इस बारे में यूनिवर्सिटी ने मानव संसाधान मंत्रालय को लेटर लिखा तो उनकी रिक्वेस्ट ठुकरा दी गई. RTI में पूछे सवाल का जवाब देते हुए JMI ने खुलासा किया कि HRD मिनिस्ट्री ने इंकार किया क्योंकि शाहरुख खान को 2016 में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANNU) से डिग्री मिली है.

Advertisement

Ek pyaar hi toh hai, jo insaanon ke bhi parr laga deta hai! #ZeroTomorrow @anushkasharma @katrinakaif @aanandlrai @redchilliesent @cypplofficial

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

जब इस बारे में मानव संसाधान मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ''ऐसी डिग्री कई बार देने के संबंध में कोई निश्चित नियम नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर इसे अवॉइड किया जाता है.''

Bhai ne Phir Jiyra Chakna Choor kar diya. Thank u Big Boss & @beingsalmankhan for a great evening starting with #Zero⁠ ⁠ love you all.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

  we have to keep her in a tub on the sets. The Beautiful Babita. #HusnParcham

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें, शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर के स्टूडेंट रहे हैं. लेकिन कम अटेंडेंस होने की वजह से फाइनल ईयर के एग्जाम में नहीं बैठ पाए थे. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल एक्टर की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी. जिसमें शाहरुख खान ने बौने शख्स का रोल निभाया था. किंग खान के साथ फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थे. जीरो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

Advertisement
Advertisement