scorecardresearch
 

ऋषिकेश मुखर्जी हमारे गॉडफादर थे: अमिताभ

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि दिग्गज डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी उनके और अन्य कलाकारों के लिए गॉडफादर के समान थे. ऋषिकेश मुखर्जी की गुरुवार को पुण्यतिथि थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि दिग्गज डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी उनके और अन्य कलाकारों के लिए गॉडफादर के समान थे. ऋषिकेश मुखर्जी की गुरुवार को पुण्यतिथि थी. अमिताभ ने उनके साथ 'अभिमान' और 'आनंद' जैसी सफल फिल्में की थी.

Advertisement

अमिताभ ने ऋषिकेश मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज दो महत्वपूर्ण लोगों की पुण्यतिथि है-दिग्गज गायक मुकेश और मेरी कम से कम नौ फिल्मों के डायरेक्टर रहे ऋषिकेश मुखर्जी की.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ऋषि दा हमारे लिए गॉडफादर थे . हम उनके समय के सिनेमा को याद करते हैं. मुझे अभी भी याद है कि ऋषि दा के साथ मैंने सबसे ज्यादा फिल्में की थी.'

अमिताभ ने यह भी बताया कि गठिया की बीमारी और पैरों में लगातार दर्द होने के बावजूद वह सेट पर आते थे और कभी भी देरी के लिए बहाने नहीं बनाते थे. अमिताभ ने कहा कि ऋषि दा शतरंज के खेल के शौकीन थे.

दिग्गज गायक मुकेश को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मुकेश और उनकी मधुर आवाज मुझे काफी पसंद थी. उनके गाए गानों के शब्द, धुन आज भी मेरे जेहन में हैं. आज के समय में ऐसे गाने सुनने के लिए नहीं मिलते हैं.' दिग्गज सिंगर मुकेश ने अमिताभ के लिए फेमस सॉन्ग 'कभी कभी मेरे दिल में' गाया था.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement