आईपीएल-8 शुरू होने को है. आईपीएल-8 की साल अप्रैल को कोलकाता होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में शाहिद कपूर और रितिक रोशन परफॉर्म करते नजर आएंगे.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में बताया कि कलाकार एक मंच पर आकर आईपीएल के आठवें सत्र की शुरूआत करेंगे. ओपनिंग सेरेमनी के एंकर अभिनेता सैफ अली खान होंगे. फरहान अख्तर, संगीत निर्देशक प्रीतम के अलावा रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार इस लुभावनी टी20 लीग के ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे.
ठाकुर ने कहा, ‘सभी आठ टीमों के कप्तान इस मौके पर मौजूद रहकर एमसीसी क्रिकेट भावना की शपथ लेंगे जो क्रिकेट भावना के प्रति आईपीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.’ गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ट्राफी को सबसे सामने पेश करके नए सत्र की शुरूआत करेंगे. ठाकुर ने कहा, 'शाम को दो घंटे चलने वाला यह कार्यक्रम साढ़े सात बजे शुरू होगा और आयोजन स्थल के गेट पांच बजे खोल दिए जाएंगे. ओपनिंग सेरेमनी की टिकट 200 रुपये से शुरू आईपीएलटी20.कॉम से खरीदे जा सकते हैं.'
इनपुट भाषा