मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर अपनी चतुराई दिखाते हुए अपना लोहा मनवा लिया है. रितिक रोशन के 'बैंग बैंग डेयर' की लिस्ट में ताजा नाम आमिर खान का है. रितिक ने उनकी फिल्म 'पीके' के पोस्टर पर चुटकी लेते हुए उन्हें 'ट्रांजिस्टर हटाने' का चैलेंज दिया था. पोस्टर में आमिर न्यूड नजर आ रहे हैं और अपनी इज्जत उन्होंने एक ट्रांजिस्टर से बचा रखी है..
अपनी बीरबल बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए आमिर ने यह चैंलेज सबके सामने पूरा किया. ट्विस्ट यह था कि ट्रांजिस्टर हटाते वक्त आमिर ने पूरे कपड़े पहन रखे थे. उन्होंने चैलेंज पूरा करने के बाद सफाई देते हुए कहा कि बात ट्रांजिस्टर उतारने की थी, रितिक ये नहीं बताया कि बॉडी पर कपड़े होने चाहिए या नहीं. इसका वीडियो आमिर ने ट्विटर पर शेयर भी किया है.
इसके जवाब में रितिक ने ट्विटर पर लिखा कि यह चीटिंग है और इसके लिए वह आमिर को सजा देंगे. अब देखते हैं कि आमिर को क्या सजा मिलती है.
Sabka 1st reaction"abe kya FIT lag rahe hain"kapdo ke sath bhi sixer mardiya!Lekin ho to aap CHEATER!Ab,punishment to banta hai @aamir_khan
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
Nahin karoge to punishment milega! Who bhi bangbang style mein! Kya bolte ho logon? ACCEPT?? @aamir_khan
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
Hahahaha!Bolo doston,winner? Ya punishment!! RT @aamir_khan: @iHrithik Hey Hritik, so, here it is, ACCOMPLISHED!
http://t.co/BXWa7eYQ7Z
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
नरगिस फाखरी ने किया रैप
रणवीर सिंह का बैंग बैंग डेयर