scorecardresearch
 

PK के 'पोस्टर ब्वॉय' आमिर खान ने पूरा किया 'बैंग बैंग चैलेंज', ट्रांजिस्टर हटाया

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर अपनी चतुराई दिखाते हुए अपना लोहा मनवा लिया है. रितिक के बैंग बैंग चैलेंज की लिस्‍ट में लेटेस्‍ट नाम आमिर खान का है. उनकी फिल्‍म पीके के पोस्‍टर पर चुटकी लेते हुए रितिक ने उन्‍हें ट्रांजिस्टर उतारने का चैलेंज दिया, जो आमिर ने अपने न्‍यूड पोस्‍टर में गले में लटकाया हुआ है.

Advertisement
X
आमिर की फिल्म PK का पोस्टर
आमिर की फिल्म PK का पोस्टर

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर अपनी चतुराई दिखाते हुए अपना लोहा मनवा लिया है. रितिक रोशन के 'बैंग बैंग डेयर' की लिस्‍ट में ताजा नाम आमिर खान का है. रितिक ने उनकी फिल्‍म 'पीके' के पोस्‍टर पर चुटकी लेते हुए उन्‍हें 'ट्रांजिस्टर हटाने' का चैलेंज दिया था. पोस्टर में आमिर न्यूड नजर आ रहे हैं और अपनी इज्जत उन्होंने एक ट्रांजिस्टर से बचा रखी है..

Advertisement

अपनी बीरबल बुद्धि का इस्‍तेमाल करते हुए आमिर ने यह चैंलेज सबके सामने पूरा किया. ट्विस्ट यह था कि ट्रांजिस्टर हटाते वक्‍त आमिर ने पूरे कपड़े पहन रखे थे. उन्‍होंने चैलेंज पूरा करने के बाद सफाई देते हुए कहा कि बात ट्रांजिस्टर उतारने की थी, रितिक ये नहीं बताया कि बॉडी पर कपड़े होने चाहिए या नहीं. इसका वीडियो आमिर ने ट्विटर पर शेयर भी किया है.

इसके जवाब में रितिक ने ट्विटर पर लिखा कि यह चीटिंग है और इसके लिए वह आमिर को सजा देंगे. अब देखते हैं कि आमिर को क्या सजा मिलती है.

 

 

नरगिस फाखरी ने किया रैप

रणवीर सिंह का बैंग बैंग डेयर

Advertisement
Advertisement