रितिक रोशन अपने नाना जे. ओम प्रकाश को खुद के लिए लकी मानते हैं. ऐसा उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के जमाने से ही है. उनके नाना ने उनकी फिल्म 'कहो न प्यार है' का पहला क्लैप दिया था. फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी. उसके बाद से ही रितिक रोशन इस बात का खास ख्याल रखते आए हैं कि उनकी फिल्म का पहला क्लैप उनके नाना ही दें. जे. ओम प्रकाश अपने जमाने के जाने-माने फिल्मकार हैं.
'कृष-3' की शूटिंग के दौरान पहला शॉट विवेक ओबेरॉय के साथ था. हृतिक ने इसकी शूटिंग के दौरान भी इस बात का पूरा ख्याल रखा कि क्लैप उनके नाना ही दें.
सूत्र बताते हैं, रितिक को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी दर्शक उन्हें पहले जैसा ही प्यार देंगे. 'कृष-3' पहली नवंबर को रिलीज हो रही है. गुडलक रितिक.