सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में पूरा बॉलीवुड आया. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई शादी के दौरान बड़े-बड़े मेहमान मौजूद थे. कुछ ऐसे भी सितारे थे जो शादी में नहीं भी पहुंचे पर मुंबई में हुए रिसेप्शन में हिस्सा लिया. सलमान के साथ सालों का झगड़ा भुलाकर खुद शाहरुख खान अर्पित की शादी में पहुंचे और जमकर डांस किया.
कटरीना कैफ, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे अर्पिता की शादी में खुशी से नाचे. इनकी तस्वीरें भी सभी ने देखीं, लेकिन एक सितारे का जिक्र कहीं छूट गया था- रितिक रोशन. अर्पिता के नए घर में हुई पार्टी
लेकिन अब इनकी भी तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस तस्वीर में रितिक रोशन के साथ अर्पिता भी हैं, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.