यह साल रितिक रोशन और कंगना रनोट की लड़ाई का गवाह रहेगा. इन दोनों की लड़ाई ने खूब तूल पकड़ा, रोज नए-नए खुलासों के साथ इनकी खबरें आती रही. कुछ समय से दोनों शांत हैं और अपने काम में बिजी हैं. पर अब इतने दिनों बाद रितिक के पिता राकेश रोशन अपनी चुप्पी तोड़ते नजर आए हैं.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा, 'रितिक बहुत शांत और गरिमा में रहना पसंद करता है. अगर वो सबके सामने सच लेकर आता है तो लोग हैरान हो जाएंगे.' राकेश रोशन ने यह भी कहा कि रितिक अभी अपनी फिल्म में बिजी हैं. वह जैसे ही फ्री होते हैं, वह इस बारे में बात कर सकते हैं, यह उनका फैसला होगा.
कहां से शुरू हुआ मामला
कंगना ने पिंकविला को एक इंटरव्यू देते हुए 'सिली एक्स' शब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंगना को फिल्म 'आशिकी 3' से रितिक के कहने पर ही निकाला गया था. जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, 'मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. एक नासमझ भी अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्स आपकी अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं. मेरी तरफ से ये चैप्टर खत्म हो चुका है और अब मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती.'
इसके ठीक बाद रितिक ने ट्वीट करके कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ मेरे संबंध का जिक्र कर रहा है, उससे ज्यादा संभावना है कि मेरा संबंध किसी पोप के साथ हो. अब सवाल ये उठता है कि कंगना ने रितिक का एक बार भी नाम नहीं लिया फिर उन्हें इतनी मिर्ची क्यों लगी.