scorecardresearch
 

बैंग बैंग के गाने 'तू मेरी' से धूम मचाने को तैयार रितिक और कटरीना

2 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली फिल्‍म बैंग बैंग का सबको बेसब्री से इंतजार है. कटरीना कैफ और रितिक रोशन '‍जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के बाद इस फिल्‍म में एक साथ लीड पाॅपुलरिटी  का टॉपिक बन गए हैं. इस बात में तो कोई शक नहीं है कि ये दोनों ही स्‍टार्स बहुत बेहतर‍ीन डांसर हैं.

Advertisement
X
बैंग बैंग में कटरीना और रि‍तिक का जलवा
बैंग बैंग में कटरीना और रि‍तिक का जलवा

2 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली फिल्‍म बैंग बैंग का सबको बेसब्री से इंतजार है. कटरीना कैफ और रितिक रोशन '‍जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के बाद इस फिल्‍म में एक साथ लीड पाॅपुलरिटी  का टॉपिक बन गए हैं. इस बात में तो कोई शक नहीं है कि ये दोनों ही स्‍टार्स बहुत बेहतर‍ीन डांसर हैं.

Advertisement

खबर यह है कि बैंग बैंग के रिलीज होने वाले पहले सॉन्‍ग 'तू मेरी' में इन दोनों के डांस का अलग ही जलवा देखने को मिलेगा. ये सॉन्‍ग अगस्‍त में ही रिलीज किया जाएगा और इसमें रितिक और कैट की ऑन स्‍क्रीन कैमेस्‍ट्री भी एक अलग लेवल पर देखने को मिलेगी.

जानिए, फिल्म बैंग बैंग के ट्रेलर की 7 खास बातें...


इस फिल्‍म की शूटिंग देश-विदेश की तमाम बेहतरीन लोकेशन पर की गई है और ट्रेलर में इसके सारे एक्‍शन सीन भी ऑडियंस में उत्‍सुकता बढ़ा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक ये फिल्‍म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म 'नाइट एंड डे' का रीमेक है, जिसमें टॉम क्रूज और कैमरॉन ने लीड रोल किए थे. अब निदेशक सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्‍म के प्‍लॉट में कितने बदलाव किए हैं, ये तो 2 अक्‍टूबर को ही पता चलेगा.

Advertisement

पढे़, मनाली में ब्रिज का नाम पड़ा बैंग बैंग पॉइंट

फिलहाल देशभर में रितिक और कैट के फैन्‍स को जल्‍दी ही रिलीज होने वाले सॉन्‍ग 'तू मेरी' का इंतजार है. देखना ये है कि फिल्‍म बैंग बैंग बॉक्‍स ऑफिस पर जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसा मैजिक क्रिएट कर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग कर पाती है या नहीं.

Advertisement
Advertisement