scorecardresearch
 

फिल्म बैंग बैंग के गाने के लिए सुबह पांच बजे तक कटरीना संग रोमैंस करते रहे रितिक

फिल्मसिटी में बीते रोज सुबह सुबह फिल्म एक्टर रितिक रोशन और कटरीना कैफ एक दूसरे से रोमैंस करते देखे गए.

Advertisement
X
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी' दोबारा की एक तस्वीर
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी' दोबारा की एक तस्वीर

फिल्मसिटी में बीते रोज सुबह सुबह फिल्म एक्टर रितिक रोशन और कटरीना कैफ एक दूसरे से रोमैंस करते देखे गए. दरअसल, दोनों फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए एक रोमैंटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement

इसके लिए स्टूडियो के टेरेस पर ही खुले कैफेटेरिया का सेट लगाया. गाने की शूटिंग रात को शुरू हुई, जो दूसरे दिन सुबह पांच बजे खत्म हुई.

टॉम क्रूज और कैमरून डियाज की हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' की रीमेक है फिल्म 'बैंग बैंग'. इस फिल्म को 'सलाम नमस्ते' फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बाद एक बार फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमैंस करती नजर आएगी.

कुछ-कुछ ऐसी दिखेगी फिल्म 'बैंग बैंग'. देखिए फिल्म 'नाइट एंड डे' का ट्रेलर-

 

Advertisement
Advertisement