scorecardresearch
 

सुनिए...'बैंग बैंग' का पहला गाना तू मेरी....

यूट्यूब पर बेहतरीन टीजर का रिकॉर्ड सेट करने के बाद अब फिल्‍म बैंग बैंग का पहला गाना ' तू मेरी ' रिलीज हो चुका है. रितिक और कटरीना पर फिल्‍माए गए यह गाना डांसिंग नंबर है.

Advertisement
X
बैंग बैंग के 'तू मेरी'  गाने में रितिक और कटरीना
बैंग बैंग के 'तू मेरी' गाने में रितिक और कटरीना

यूट्यूब पर बेहतरीन टीजर का रिकॉर्ड सेट करने के बाद अब फिल्‍म बैंग बैंग का पहला गाना 'तू मेरी' रिलीज हो चुका है.
फिल्म बैंग बैंग के ट्रेलर की 7 खास बातें


रितिक और कटरीना पर फिल्‍माया गया यह गाना डांसिंग नंबर है. इस गाने में रितिक एक बार फिर अपने डांस के जरिए फैंस को खुश करते नजर आएंगे.
बैंग बैंग के तू मेरी में रितिक रोशन दिखाएंगे जानदार डांस


इस गाने में कटरीना रेड हॉट ड्रेस में रितिक संग स्‍टेप से स्‍टेप मिला रही हैं. गाने के बोल, म्‍यूजिक, बीट्स, बैकग्राउंड डांस सब‍ कुछ मजेदार है.
रितिक-कटरीना की फिल्म 'बैंग बैंग' का टीजर रिलीज, जबरदस्त एक्शन

Advertisement

पार्टी सांग्‍स में जल्‍द ही जगह बनाने वाले इस डांसिंग सांग्‍स को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और विशाल ने इसे गाया है. 

इस गाने में रितिक और कटरीना की हॉट ऑन स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री देखें...

 

Advertisement
Advertisement