बॉलीवुड में एक बार फिर आपको रितिक रोशन और कैटरीना कैफ की 'हॉट' जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों स्टार अगले महीने से फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग करेंगे.
इससे पहले कैटरीना और रितिक फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में साथ काम कर चुके हैं और लोगों को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी. 'बैंग बैंग' अगले साल मई तक प्रदर्शन के लिए तैयार होगी.
फिल्म से जुड़े एक सूत्रों ने बताया कि फिल्म के किरदारों के लिए जल्द ही रितिक और कैटरीना की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी. फॉक्स स्टूडियों के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे. आनन्द ने इससे पहले 'बचना ए हसीनों', 'सलाम-नमस्ते' और 'अनजाना अनजानी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
फिल्म की शूटिंग यूरोप, पूर्ववर्ती देशों और भारत में की जानी है. फिल्म में रितिक और कैटरीना के कई रोमांचक और चौंकाने वाले दृश्य हैं. फिल्म की पटकथा सुजॉय घोष और सुरेश नायर ने लिखी है, जबकि संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं. विशाल-शेखर की जोड़ी ने फिल्म का संगीत दिया है.