कटरीना कैफ और रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'बैंग बैंग' का बिकनी सॉन्ग 'मेहरबान...' रिलीज हो गया है. गाने में कटरीना बिकनी पहने नजर आएंगी. इससे पहले कभी फिल्म में कटरीना ने बिकनी नहीं पहनी है.
'मेहरबान...' एक रोमांटिक सॉन्ग है और गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया ये गाना रोमांटिक लोगों को बेहद पसंद आएगा. इस गाने में सिंगर-कंपोजर विशाल शेखर का म्युजिक है और इस गाने के बोल अंविता दत्त ने लिखे हैं. इस फिल्म के 'तू मेरी...' डांस नंबर के बाद इस रोमांटिक गाने का सबको बेसब्री से इंतजार था.
फिल्म में रितिक रोशन राजवीर और कटरीना हरलीन की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
गाना सुनने के लिए ये लिंक देखें: