फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन ने केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया था जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर करने लगे. एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर व्यस्त सड़क के बीच फिटनेस टिप्स देते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो के पोस्ट होते ही एक्टर को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अब ये मामला इतना गंभीर हो चला है कि मुंबई पुलिस भी ऋतिक रोशन के वीडियो पर गंभीरता से गौर कर रही है.
This initiative makes me so proud ! Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge this is how I commute to my office everyday. sitting static in a car is such a waste. Walk, cycle, jog, feel the earth, feel India 🇮🇳 get FIT! pic.twitter.com/twoI1vna9c
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 22, 2018
This is called violation of traffic rules. @MumbaiPolice what you are going to do now?@iHrithik you should have done it in open ground rather than on busy road.
— DuttRisky (@duttrisky) May 23, 2018
Please share the location details for us to inform the concerned traffic division.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 23, 2018
दरअसल वीडियो में ऋतिक रोशन सेफ्टी का ख्याल न रखते हुए सेल्फी लेते हुए साइकिल चलाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर के आस-पास तेजी से गाड़ियां और ट्रक चलते दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक के वीडियो पर एक यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो देखकर अब आप क्या करेंगे? यूजर ने ऋतिक रोशन से भी कहा कि आपको ये साइकिल किसी खुले मैदान में चलानी चाहिए थी, व्यस्त सड़क पर नहीं. इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने यूजर से लोकेशन डिटेल और जानकारी मांगी है.
बता दें राठौर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह देश के लोगों से फिटनेस की अपील कर रहे हैं. यह चैलेंज विश्व योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर किया गया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विराट कोहली, साइना नेहवाल और ऋतिक रोशन को ये फिटनेस चैलेंज दिया था.