अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' में रितिक एक नेत्रहीन का किरदार निभा रहे हैं. एक बेवसाइट को इंटरव्यू देते हुए रितिक ने कहा कि फिल्म में रोहन के किरदार को निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. फिल्म में रिसर्च के दौरान कई नेत्रहीन लोगों से मिला. उनसे बात की. उनकी समस्याओं के बारे में बात की.
'कुछ दिन' नहीं बहुत दिन याद रहेगा 'काबिल' का नया गाना
डेली भास्कर डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में नेत्रदान के सवाल पर रितिक ने कहा कि मैंने सालों पहले टीवी पर ऐश्वर्या के नेत्रदान एड को देखा था तभी मुझे इस बात का एहसास हुआ कि किसी को नेत्रदान करना कितना खूबसूरत हो सकता है. तब से मैं इस बारे में सोच रहा हूं.
स्वच्छ भारत के लिए रितिक ने भी उठाई झाड़ू
बता दें कि रितिक रोशन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 'काबिल' शाहरुख खान की 'रईस' के साथ रिलीज हो रही है.