scorecardresearch
 

चीन में इस द‍िन र‍िलीज होगी काब‍िल, प्रमोशन करेंगे जाएंगे ऋतिक रोशन

बॉलीवुड में सबसे फिट अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'काबिल' की रिलीज के लिए चीन जाने वाले हैं. यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

बॉलीवुड में सबसे फिट अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'काबिल' की रिलीज के लिए चीन जाने वाले हैं. यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का प्रीमियर दो जून को होगा. फिल्म की रिलीज से पहले, ऋतिक ने देश का दौरा करने और वहां फिल्म का प्रचार शुरू करने का फैसला किया है.

अभिनेता के करीबी एक सूत्र के अनुसार, 'काबिल' ऋतिक के दिल के बहुत करीब है और यह पहली बार है जब उनकी फिल्म वहां रिलीज हो रही है. वह 31 मई को रवाना होंगे और 3 जून तक वहीं रहेंगे." फिल्म 'काबिल' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और प्रशंसकों द्वारा फिल्म को बेहद पसंद किया गया था. चीन में इस फिल्म के रिलीज होने से 'एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष' माने जाने वाले ऋतिक विदेश में भी अपने प्रशंसकों से रूबरू हो पाएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by hrithik_roshan🔵 (@hritikroshanfanclub) on

View this post on Instagram

A post shared by hrithik_roshan🔵 (@hritikroshanfanclub) on

इस फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने पहली बार बड़े पर्दे पर मुख्य जोड़ी के रूप में एक साथ काम किया है. चूंकि उनकी पड़ोसी देश की पहली यात्रा है, इसलिए ऋतिक ने एक पर्यटक बनकर वहां घूमने का भी फैसला किया है. सूत्रों ने आगे बताया, "चीन में भी ऋतिक के प्रशंसकों की संख्या काफी है और इसीलिए अभिनेता ने फिल्म के प्रीमियर के दौरान प्रशंसकों से बातचीत करने का भी फैसला किया है." ऋतिक की अगली फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह एक गणितज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement