रितिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' और अक्षय कुमार की 'रुस्तम' एक ही दिन यानी कि 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है. खबरें आ रही थीं कि दोनों की फिल्मों में टकराव के कारण फिल्म की बिजनेस पर असर पड़ सकता है. लेकिन आपको बता दें कि इस क्लैश से दोनों एक्टर्स के बीच कोई तनाव नहीं है.
दोनों एक्टर्स ट्विटर पर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि रितिक रोशन और अक्षय कुमार दोनो मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं. अक्षय ग्राउंड फ्लोर पर और रितिक उसी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहते हैं. अब यह देखना खास होगा की प्रोफेशनल लेवल पर इनकी फिल्में कितना बड़ा बिजनेस कर पाती हैं.
#MohenjoDaro is just 4 days away. And so is #Rustom (wink) @akshaykumar #dostiKiHaiToNibhaniPadegi https://t.co/j4BqTNdscd
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 8, 2016
Bas kar pagle ab rulayega kya 😂😂😂 Get ready with your popcorn guys, entertaining weekend ahead 😀 https://t.co/xoKifZ06Os
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 8, 2016