बॉलीवुड की हॉट हिरोइन और काम कार चोरी का? सुनने में काफी अटपटा लगता है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों 'बैंग-बैंग' फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. शूटिंग के सिलसिले में ये दोनों स्टार अपनी टीम के साथ शिमला में डेरा डाले हुए हैं.
ऋतिक और कटरीना सोमवार को रोज कार्ट रोड स्थित नगर निगम की पार्किंग में पहुंचे और वहां से कार चुराकर चलते बने. इसके बाद शोर मचाते हुए लोग भी उनके पीछे भागे. लेकिन पकड़ने के लिए नहीं, उनको एक बार देखने को. ये सभी ऋतिक और कटरीना के फैंस थे जो शूटिंग देखने के लिए वहां जमा थे.
इससे पहले ऋतिक और कटरीना 2012 में आई फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा' में एक साथ दिखे थे.
बैंग बैंग हॉलीवुड मूवी 'नाइट एंड डे' का रीमेक है. इस फिल्म में टॉम क्रूज और कैमरन डियाज लीड रोल में थे.