रितिक रोशन आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' के प्रमोशन में बहुत बिजी हैं. इस फिल्म के बाद रितिक अपनी होम बैनर फिल्म 'कृष 4' की तैयारी करेंगे.
फिल्म 'कृष 4' के लिए लीड एक्ट्रेस को लेकर खबरें आ रही हैं. फिल्म के लिए पहले दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और परिणीति चोपड़ा के नाम सामने आ चुके हैं. वहीं अब एक नया नाम सामने आया है. वह नाम है एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का.
खबरों की मानें तो इस बार फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम पक्का हो चुका है. इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. सूत्रों की मानें तो प्रियंका को खुद रितिक ने फोन कर के अप्रोच किया है. उन्होंने प्रियंका से कहा है कि वह उनकी फिल्म में काम करें. क्योंकि लोगों को इन दोनों को साथ देखने की आदत सी हो गई है और जब भी उन्होंने साथ काम किया वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है.
हालांकि रितिक और प्रियंका की जोड़ी जब भी साथ दिखी है बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही करती नजर आई है, चाहे 'अग्निपथ' हो या 'कृष'. उम्मीद है कि ये जोड़ी आगे भी धमाल करती ही नजर आएगी.