हनी सिंह हर बार अपने नए गाने के साथ एक नए अंदाज में लौटते हैं. इस बार भी लंबे इंतजार के बाद हनी सिंह ने अपने हिप हॉप स्टाइल से हट कर 1990 की सुपरहिट फिल्म आशिकी का मशहूर गाना 'धारे धीरे से मेरी जिंदगी में' अपने अदांज में गाया है.
इस गाने की एक खास बात यह है कि इसे बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. गाने को टर्की में शूट किया गया है. वीडियो में सोनम शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं और रितिक की रोमांटिक अदा भी गाने को खास बनाती है. इस गाने को पहले 1 सितंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन यह गाना 31 अगस्त को ही हॉटस्टार पर रिलीज हो गया.
इस गाने को रितिक रोशन और हनी सिंह दोनों ने फैन्स के लिए ट्विटर पर शेयर किया है.
watch #DheereDheere now on hotstar http://t.co/TQucjuYrqK
— Hrithik
Roshan (@iHrithik) August 31, 2015
Wait is Over !!! Here is "Dheere Dheere" ft. Hrithik Roshan & Sonam Kapoor - http://t.co/SKnOAAOLxr... http://t.co/pk2N4GvQiD
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) August 31, 2015