रितिक रोशन और सुजैन खान का 17 साल का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों की पसंद और चाहत आज भी एक जैसी ही है. दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी है. लेकिन दोनों इसी कोशिश में हैं कि उनके बीच दोस्ती कायम रहे.
सूत्रों के मुताबिक रितिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान पुणे की एक ही बिल्डिंग में फ्लैट देखने पहुंचे थे. एक खास थीम पर बन रहा वह उस अपार्टमेंट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि रितिक ने अभी तक उस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदी नहीं है. लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि इस जोड़े का एक आशियाना अलग-अलग ठिकाने पर ही सही, लेकिन करीब जरूर होगा.