रितिक रोशन और सुजैन की शादीशुदा जिंदगी बस छह महीने की मेहमान है. दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. रितिक रोशन अपने वकील दिपेश मेहता के साथ कोर्ट पहुंचे थे. वहीं सुजैन वकील मृनालिनी देशमुख के साथ दूसरी कार में पहुंची थी.
दिसंबर 2013 में किया तलाक का ऐलान
पिछले साल दिसंबर में इस जोड़े ने अलग होने का ऐलान किया था. बुधवार को कोर्ट में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे दी. किसी भी पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप नहीं लगाया. छह महीने बाद, 31 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होगी. दोनों बेटे, रेहान और रिधान की कस्टडी किसे मिलेगी, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है.
रितिक-सुजैन का 17 साल का साथ
आपको बता दें कि पिछले 17 साल से रितिक और सुजैन एक दूसरे को जानते हैं. चार साल की कोर्टशिप के बाद 20 दिसंबर 2000 को उन्होंने शादी की थी. बताया जा रहा है कि इस जोड़ी के बीच दरार की वजह अर्जुन रामपाल हैं .
हालांकि दोनों ने ही इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इनके बीच तनाव तब सामने आया जब फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन और फिल्म की हिरोइन बारबरा मोरी के बीच अफेयर की बात सामने आई थी.
तलाक की बात सामने आने के बाद रितिक रोशन का बयान
‘सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनावभरा समय है और मैं मीडिया से दरख्वास्त करता हूं कि वे हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें. मैं चाहता हूं कि इस बुरी खबर के बावजूद मेरे प्रशंसक निराश न हों और लोगों का शादी की संस्था में विश्वास बना रहे. मुझे शादी की संस्था में पूरा विश्वास है और मैं इसकी तहे दिल से इज्जत करता हूं. एक बार फिर मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मरी सेहत के लिए चिंता और प्रार्थनाएं कीं. मेरा इलाज बिल्कुल सही तरीके से चल रहा है और मैं जल्द ही अपने काम पर लौटूंगा. धन्यवाद.’
PHOTO: रितिक-सुजैन: एक फेयरीटेल लवस्टोरी का अंत...
रितिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को लेकर 100 करोड़ रुपये की सेटलमेंट की बात भी सामने आई थी, लेकिन सुजैन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. सुजैन ने इस खबर पर बहुत निराशा भी जताई थी.