रितिक रोशन और सुजैन खान को अपने तलाक की घोषणा किए हुए चाहे 2 साल होने जा रहे हैं लेकिन फिर भी उनके फैन्स को इस एक्स कपल के दोबारा एक होने की उम्मीद रहती है. चाहे रितिक और सुजैन अलग हो गए हैं लेकिन दोनों ने अभी भी अपने बच्चों के खातिर एक दूसरे के साथ दोस्ताना रिश्ता तो कायम रखा ही है.
पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक, हाल ही में रितिक और सुजैन सोशलाइट अनु दीवान की पार्टी को साथ में एंजॉय करते नजर आए. इसके अलावा पार्टी में क्रिकेटर जहीर खान और सुजैन के कजिन फरदीन खान भी मौजूद थे. खबर के मुताबिक, जहीर खान ने मीडिया से रितिक और सुजैन की तस्वीरें क्लिक ना करने की गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें प्राइवेसी दी जाए.
इसके अलावा पिछले महीने ही सुजैन और रितिक अपने बेटे के 8वें बर्थडे पार्टी पर साथ नजर आए थे. इस पार्टी के दौरान रितिक और सुजैन को एक साथ देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दोनों में दूरियां कम हो रही हैं और वे एक दूसरे के पास लौट आए हैं. लेकिन यह गलत था क्योंकि इन अफवाहों के चलते सुजैन ने ट्वीट कर यह साफ कह दिया था कि दोनों की बीच सुलह होने की कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन वह हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे.'
I request people to stop speculating. There will never be a reconciliation with @iHrithik. But we will always be good parents. #no1priority
— Sussanne Khan (@sussannekroshan) May 2, 2016
हालांकि रितिक और कंगना की लीगल फाइट के दौरान भी सुजैन ने रितिक को सपोर्ट करते हुए कंगना द्वारा जारी की गईं तस्वीरों को फोटोशॉप किए जाने की बात का खुलासा किया था.