ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मचअवेटेड फिल्म वॉर का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टाइटल पर लंबे वक्त तक सस्पेंस रखा गया था. लेकिन अब मेकर्स ने ऑफिशियली टाइटल, फर्स्ट पोस्टर और टीजर को रिलीज कर दिया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन से भरपूर ये मूवी सिनेमाघरों में इस साल 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी.
2019 की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है वॉर
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं. हॉलिडे पर रिलीज हो रही टाइगर और ऋतिक की इस फिल्म को 5 दिन का एक्सटेंडेंड ओपनिंड वीकेंड मिलेगा. वॉर इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने. ये फिल्म 3 भाषाओं (हिंदी, तमिल और तेलुगू) में रिलीज होगी.
#War will have a 5-day *extended* opening weekend, since the film releases on 2 Oct 2019... This one promises to be a massive opener at the BO... Here's the first look poster. #HrithikvsTiger pic.twitter.com/5s218kJ3mk
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
कैसा है फिल्म का टीजर?
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में साथ आए हैं. एक फ्रेम में इन दोनों स्टार्स का आना फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहा है. 53 सेकेंड के टीजर का हर फ्रेम जबरदस्त है. टीजर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच वॉर देखने को मिल रही है. पॉवरफुल एक्शन सीन्स, खतरनाक स्टंट, फाइट सीक्वेंस, खूबसूरत लोक्शन से भरा टीजर फैंस की बेसब्री बढ़ाता है. मूवी में टाइगर और ऋतिक के अलावा वाणी कपूर अहम रोल में हैं. देखें TEASER...
टीजर को पब्लिक का जबरदस्त रिएक्शन
फिल्म वॉर के टीजर को सोशल मीडिया पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. बी-टाउन के दो हैंडसम हंक को एक फिल्म में साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट है. एक यूजर ने लिखा- टाइगर-ऋतिक का पावर पैक्ड एक्शन रोमांच बढ़ा रहा है. फिल्म की रिलीज के लिए बेताब हूं. फैंस टीजर को माइंड ब्लोइंग, फैंटेस्टिक और शानदार बता रहे हैं. दूसरे यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.