ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जब एक साथ किसी फिल्म में हो तो एक्शन का ओवरडोज मिलना तय है. फैंस का दोनों एक्टर्स को साथ एक्शन करते देखने का सपना फिल्म वॉर से पूरा होने जा रहा है. एक्शन और एडवेंचर से भरी वॉर का ट्रेलर आज रिलीज होगा. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. ये फिल्म गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन रिलीज होगी.
ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर को बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी है. मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. वॉर को विदेशों की बेहतरीन लोकेशंस पर शूट किया गया है. सिनेमेटोग्राफी इतनी कमाल की है कि मूवी का एक-एक विजुअल दर्शकों का दिल जीत लेगा. इसकी एक झलक फैंस को वॉर के टीजर में देखने को मिली थी. वॉर को 7 अलग-अलग देशों और 15 वर्ल्ड सिटीज में शूट किया गया है.
Hrithik Roshan and Tiger Shroff... #War trailer out tomorrow [27 Aug 2019] at 10 am... Directed by Siddharth Anand... 2 Oct 2019 release in #Hindi, #Tamil and #Telugu... #WarTrailer pic.twitter.com/uqmckl7DYp
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के बीच खतरनाक एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. इसके लिए मेकर्स ने 4 एक्शन डायरेक्टर्स को हायर किया था. टाइगर-ऋतिक अपने दौर के सबसे बड़े एक्शन हीरो हैं. यशराज बैनर तले बनी इस मूवी में दोनों एक-दूसरे से लड़ते नजर आएंगे.
#War will have a 5-day *extended* opening weekend, since the film releases on 2 Oct 2019... This one promises to be a massive opener at the BO... Here's the first look poster. #HrithikvsTiger pic.twitter.com/5s218kJ3mk
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
वॉर का टीजर वायरल है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सूत्रों का कहाना है कि वॉर बॉलीवुड में बनी सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है. मूवी में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. वाणी मूवी में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. ऋतिक और टाइगर कमाल के डांसर्स हैं. संभव है फिल्म में दोनों के बीच डांस फेसऑफ भी देखने को मिले.
हॉलिडे पर रिलीज हो रही वॉर को 5 दिन का एक्सटेंडेंड ओपनिंग वीकेंड मिलेगा. कहना गलत नहीं होगा कि वॉर 2019 की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है.