scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की वॉर में होगा सबसे खतरनाक स्टंट

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म वार के लिए फिनलैंड में बर्फ पर एड्रेनालाइन पंपिंग कार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म वार के लिए फिनलैंड में बर्फ पर एड्रेनालाइन पंपिंग कार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "हम शुरू से ही स्पष्ट थे कि हम भारतीय दर्शकों को फिल्म के जरिए वह एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है."

सिद्धार्थ आनंद ने कहा, "हमारी फिल्म में कारों का एक काफी बड़ा क्रम है जिस पर ऋतिक और टाइगर एक एड्रेनालाइन पंपिंग एक्शन स्टंट करते हैं. इसे पूरी तरह से बर्फ पर शूट किया गया है. हमने इसे फिनलैंड में शूट किया, जो उत्तरी ध्रुव में है. हमें हमारी प्रोडक्शन टीम ने बताया कि यह दुनिया की पहली फिल्म है, जिसमें उत्तरी ध्रुव में इस स्तर पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हुई है."

Advertisement

निर्देशक ने स्टंट को जोखिम भरा और शानदार बताया.

View this post on Instagram

@hrithikroshan, your moves may be a little rusty, let me show you how it’s done! youtu.be/XkHV7ROmIVA #WarTeaser out now (link in bio) #HrithikvsTiger @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'दि डार्क नाइट' में काम करने वाले एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स ने 'वॉर' के लिए एक्शन का सीक्वेंस तैयार किया है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मचअवेटेड फिल्म वॉर का टीजर रिलीज हो गया है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन से भरपूर ये मूवी सिनेमाघरों में इस साल 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी.

वॉर इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है. मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने. ये फिल्म 3 भाषाओं (हिंदी, तमिल और तेलुगू) में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement