अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के एंटरटेनमेंट सप्लीमेंट 'मुंबई टाइम्स' ने खबर छापी कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और उनकी एक्स पत्नी सुजैन के अलग होने की वजह अर्जुन रामपाल तो नहीं? खबर में लिखा गया था कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सुजैन दोनों करीबी दोस्त हैं, जिसके चलते एक दूसरे के बेहद करीबी मानी जाने वालीं अर्जुन रामपाल की पत्नी और सुजैन की दोस्ती में भी दरार पड़ती नजर आ रही है.
खबर में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि अर्जुन और सुजैन की नजदिकियों के चलते मेहर अपने पति से काफी खफा हैं. क्योंकि कुछ महीने पहले ही अर्जुन और सुजैन दोनों ने विदेश में करीबी वक्त गुजारा था, जिसके चलते नाराज मेहर ने सुजैन से भी किनारा कर लिया. इस खबर के मुताबिक अर्जुन को पति-पत्नी को अलग करने और दो दास्तों के बीच दरार डा़लने की वजह बताया गया.
लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की इस खबर पर अर्जुन रामपाल और रितिक रोशन ने कड़ी आपत्ति जताई. दोनों स्टार्स ने इस खबर पर कड़े शब्दों में ट्वीट किया.
रितिक ने ट्वीट कर लिखा, ' अगर लोगों को पता चल जाए कि तुम कितनी गलत खबरें छापते हो तो यह अखबार बिकना बंद हो जाए. मैं आज बहुत खफा हूं.'
If u people knew hw much false news is printed, d papers wud actually stop selling. I am disgusted 2day..
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 24, 2014
But powerful good people know how 2walk their truth no matter what...
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 24, 2014
इस खबर पर अर्जुन रामपाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉम्बे टाइम्स' तुम्हें इन खबरों के लिए कौन पैसे देता है, ऐसे झूठे लोग कौन हैं, अगर हिम्मत है तो पहले ऐसे लोगों को सामने लाओ, मुझसे और मेरे परिवार से दूर रहो.'
Bombay Times, who paid you? Who are these faceless accusers? If you have the guts reveal them first. Stay away from me and my family.
— arjun rampal (@rampalarjun) November 24, 2014
वहीं इस खबर से सुजैन भी काफी आहत हैं. हाल ही में इस खबर को सुजैन ने अफवाह बताते हुए कहा है कि जिस अखबार में यह खबर छपी उन्हें मैं
पहले भी यह बता चुकी थी कि मेहर और अर्जुन अभी भी मेरे अजीज दोस्त हैं. लेकिन इस तरह की खबर जो कि मेरी लाइफ के बारे है, मुझसे सच जानने के लिए
एक बार भी कोशिश नहीं की गई. मुझे बेहद दुख है कि मेहर और अर्जुन को इस तरह की खबरों में घसीटा गया.