अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी अभिनेता रितिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. रितिक और आशुतोष शबाना के पसंदीदा लोगों की सूची में सबसे ऊपर हैं.
रितिक ने शनिवार को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि 'मोहनजोदड़ो' की टीम ने गुजरात के भुज में 101 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद शबाना ने पूरी टीम को बधाई दी.
शबाना ने रविवार को ट्विटर पर लिखा , 'रितिक, पूजा हेगड़े और पूरी टीम को शूटिंग पूरी करने के लिए बधाई. मैं बेसब्री से फिल्म की प्रतीक्षा कर रही हूं. आशुतोष और रितिक तो मेरे पसंदीदा लोगों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.'
फिल्म 'मोहनजोदड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें कबीर बेदी, अरुणोदय सिंह और किशोरी शहाणे ने भी
काम किया है. रितिक और आशुतोष 2008 में आई 'जोधा अकबर' के बाद दूसरी बार साथ काम कर रहे.
- इनपुट IANS