बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 की तरह ही साल 2019 भी शानदार जा रहा है. उनकी फिल्म बाला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और सुपरहिट साबित हुई है. इसके अलावा ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने भी कमाई के नए कीर्तिमान रचे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों के ताजा आकड़े शेयर किए हैं. तरण के मुताबिक ऋतिक-टाइगर की फिल्म वॉर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है साथ ही आयुष्मान की फिल्म बाला भी सुपरहिट साबित हुई है. तरण के ट्वीट के मुताबिक वॉर ने रिलीज के 8वें हफ्ते 8 लाख रुपए की कमाई की है. इसी के साथ कुल 8 हफ्तों में फिल्म ने 318.01 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बता दें कि ये फिल्म साल 2019 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
#War biz at a glance...
Week 1: ₹ 238.35 cr [9 days]
Week 2: ₹ 49.65 cr
Week 3: ₹ 21.35 cr
Week 4: ₹ 5.32 cr
Week 5: ₹ 2.34 cr
Week 6: ₹ 76 lakhs
Week 7: ₹ 16 lakhs
Week 8: ₹ 8 lakhs
Total: ₹ 318.01 cr#India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2019
वहीं बाला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते 11.08 करोड़ की कमाई की है. फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के 3 हफ्ते में 109.88 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो झड़ते बालों की समस्या से जूझ रहा है और समाज में उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
#Bala [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3.22 cr, Mon 1.05 cr, Tue 1.15 cr, Wed 91 lakhs, Thu 90 lakhs. Total: ₹ 109.88 cr. #India biz.#Bala biz at a glance...
Week 1: ₹ 72.24 cr
Week 2: ₹ 26.56 cr
Week 3: ₹ 11.08 cr
Total: ₹ 109.88 cr#India biz.
SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2019
आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल भी रहीं हिट
बता दें कि बाला मूवी के अलावा इस साल रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म आर्टिकल 15 को भी लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा उनकी कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था.