रितिक रोशन के फैंस को उनके बर्थ डे के खास मौके पर राकेश रोशन ने खास तोहफा दिया है. उन्होंने फैंस को सुपहिट फिल्म कृष 4 के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
Today is perhaps the best day to make the release day of Krrish 4 official. Christmas 2020 it is. A gift for all of you on Hrithiks birthday. Happy birthday @iHrithik
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) January 10, 2018
कृष की अगली कड़ी यानी कृष 4 साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. रितिक रोशन की फिल्म कृष, जिस सीरीज़ पहली तीन फिल्में कामयाब रही है, अब उसका अगला भाग 2020 में रिलीज होगा. जाहिर है अभी रितिक उससे पहले कई फिल्में कर रहे हैं, जिनमें सबसे प्रमुख फिल्मों में से एक सुपर 30 है. सुपर 30 आनंद कुमार पर बन रही है, इसकी तैयारियों इन दिनों जोरों पर चल रही है.
सुजैन ने स्पेशल मैसेज के साथ किया बर्थ डे विश
बता दें कि रितिक के फैन्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर एक शानदार वीडयो भी जारी किया है, जो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन आज 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज और तस्वीर के साथ बर्थडे विश किया है.
सुजैन ने रितिक के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमेशा ही तुम मेरी जिंदगी की रोशनी रहोगे. जन्मदिन मुबारक हो. हमेशा मुस्कुराते रहो. तुम्हारी मुस्कान रोशनी लेकर आएगी. सुजैन खान के इस पोस्ट को 12 घंटे में 83,375 लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस को रितिक-सुजैन की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है.
2014 में रितिक को सुजैन ने तलाक दिया
बता दें, 2014 में रितिक को सुजैन ने तलाक दिया था जिसकी वजह रितिक का घर के बाहर अफेयर्स होना माना गया. तलाक के बाद रितिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, सुजैन और मैं आज भी दोस्त हैं. हम कोई मिसाल नहीं पेश करना चाहते.
एक-दूसरे के अलग होने के बाद भी इन्हें अक्सर साथ में घूमते और मिलते देखा जाता है. अपने बच्चों की खातिर वे छुट्टियां मनाने साथ जाते हैं. रितिक-सुजैन नहीं चाहते कि उनके तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर पड़े. सुजैन चाहे रितिक से अलग हो गई हो. लेकिन वह हर मुश्किल की घड़ी में रितिक के साथ खड़ी रही हैं. याद होगा कंगना रनौत कंट्रोवर्सी में सुजैन एक्स हसबैंड के साथ उनकी ढाल बनकर खड़ी हुई थी.