बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही है लेकिन इस फिल्म के बिजनेस पायरेसी की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है.
'काबिल' साबित हुए रितिक, मंडे को कर गए शाहरुख की बराबरी
रितिक ने ट्वीट कर लोगों से पायरेसी रोकने में उनकी मदद करने और इंटरनेट पर कहीं भी फिल्म का लिंक मिलने पर उन्हें सूचित करने को कहा है.
दूसरे दिन की कमाई में भी 'रईस' आगे, 'काबिल' रितिक छूटे पीछे
Help us curb piracy guys. Anybody find links of kaabil or Raaes pls let us know . Love u guys
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 31, 2017
दरअसल फिल्म की पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर आसानी से मिलने के कारण इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर पड़ रहा है. जहां एक तरफ राकेश रोशन पहले ही इस पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं वही दूसरी ओर अभिनेता रितिक रोशन ने अब ट्वीटर के जरिये लोगों की मदद लेने का मन बनाया है.