हिंदी फिल्मों के सुपरहीरो रितिक रोशन अब बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हो सकते हैं. बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी खबरें आ रही हैं कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो में रितिक 50 करोड़ रुपये फीस ले सकते हैं.
रितिक की फिल्म बैंग-बैंग रिलीज के लिए तैयार है. फिलहाल रितिक बैंग-बैंग का प्रमोशन कर रहे हैं लेकिन रितिक जल्द ही मोहनजोदड़ो की शूटिंग शुरू करेंगे. रितिक अगर इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस लेते हैं तो वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता होंगे.
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, रितिक ने एक इंटरव्यू में भी ज्यादा फीस लेने को सही ठहराया. अगर रितिक इस फिल्म के लिए 50 करोड़ फीस लेंगे तो फिल्म का बजट भी बढ़ जाएगा. मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म 'मोहनजोदड़ो' 22 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी. फिल्म में रितिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं. रितिक के अलावा पूजा हेगड़े भी अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.