scorecardresearch
 

लॉकडाउन में भी ऋतिक ने परिवार संग मनाया बेटे का बर्थडे, जाने कैसे

न तो ऋतिक अपने मम्मी पापा के साथ रहते हैं और न ही उनकी एक्स-वाइफ सुजैन उनके साथ रहती हैं, ऐसे में सवाल लाजमी है कि उन्होंने पूरे परिवार के साथ कैसे बेटे का बर्थडे मनाया.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन दोनों बेटों के साथ
ऋतिक रोशन दोनों बेटों के साथ

Advertisement

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन कर दिया गया है. लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. लोगों को मेडिकल स्टोर तक जाना भी भारी पड़ रहा है. ऐसे में एक्टर ऋतिक रोशन ने पूरे परिवार संग मिलकर बेटे रेहान का जन्मदिन काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. न तो ऋतिक अपने मम्मी पापा के साथ रहते हैं और न ही उनकी एक्स-वाइफ सुजैन उनके साथ रहती हैं, ऐसे में सवाल लाजमी है कि उन्होंने पूरे परिवार के साथ कैसे बेटे का बर्थडे मनाया.

ऋतिक ने वीडियो शेयर कर बेटे रेहान का बर्थडे सेलिब्रेशन साझा किया है. इसमें ऋतिक, उनके दोनों बेटे और उनकी एक्स वाइफ सुजैन ऋतिक के घर में नजर आ रहे हैं. वहीं बाकि सारे लोग वीडियो कॉल पर रेहान को विश करते दिखे. यानि कि ऋतिक ने वीडियो कॉल के जरिए पूरे परिवार के साथ मिलकर रेहान का जन्मदिन मनाया. इसे कहते हैं टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल.

Advertisement

View this post on Instagram

.. 28th March 2020 Hrehaan’s was a Happy Birthday. Thanks to a little adaptability, flexibility and technology. . God bless our children . There will be better days . . Love to all. . #keepgrowing #keeplearning #funtakeswork #stayhome #staypositive #happybirthday #hrehaanturnsfourteen #careforothers❤️ #givetimetotheelders . . And thank you @suranikashealthykitchen for the amazing cake 🎂

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

लॉकडाउन की वजह से ऋतिक के घर शिफ्ट हुई सुजैन

बता दें ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन हाल ही में ऋतिक के घर शिफ्ट हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में वो अपने बच्चों की देखभाल के लिए उनके साथ ही रहना चाहती हैं. वे नहीं चाहती कि इस लॉकडाउन का उनके बच्चों पर कोई असर पड़े.

सेल्फ क्वारनटीन में क्या कर रही हैं शेफाली बग्गा, वीडियो शेयर कर बताया

भारती सिंह ने कोरोना से बचने के लिए निकाला लाजवाब वैक्सीन, देखें वीडियो

ऋतिक और सुजैन के अलावा बॉलीवुड के अन्य कपल्स भी इस वक्त साथ समय बिता रहे हैं. मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के भी फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे लोग इस क्वारंटीन में साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement