scorecardresearch
 

FilmWrap: पहली बार रितिक को समझ आई छठ की महिमा, अर्शी के मैनेजर ने प्रियांक के खिलाफ कराई FIR

पहली बार रितिक को समझ आई छठ की महिमा, अर्शी के मैनेजर ने प्रियांक के खिलाफ कराई FIR, फिल्म ने की थी रिकॉर्ड कमाई, घरों में बर्तन साफ करती है 'पत्नी', Mommy गौरी की पार्टी में सनुहरा दिखा सुहाना का अंदाज, फीकी पड़ी मलाइका की चमक.जानें, बॉलीवुड की दिन भर की बड़ी खबरें...

Advertisement
X
रितिक रोशन, अर्शी खान
रितिक रोशन, अर्शी खान

Advertisement

पहली बार रितिक को समझ आई छठ की महिमा, अर्शी के मैनेजर ने प्रियांक के खिलाफ कराई FIR, फिल्म ने की थी रिकॉर्ड कमाई, घरों में बर्तन साफ करती है 'पत्नी', Mommy गौरी की पार्टी में सनुहरा दिखा सुहाना का अंदाज, फीकी पड़ी मलाइका की चमक.जानें, बॉलीवुड की दिन भर की बड़ी खबरें...

पहली बार रितिक को समझ आई छठ की महिमा, फिर दी बधाई

देशभर में छठ महापर्व के बाद एक ऐसा ट्वीट आया जो वायरल हो गया है. यह ट्वीट किसी और ने नहीं बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन ने लिखा है. उन्होंने बताया कि वो हर साल मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखा करते थे. पर उन्हें ज्यादा कुछ समझ नहीं आता था कि ये भीड़ आखिर किसलिए है.

Advertisement

अर्शी के मैनेजर ने प्रियांक के खिलाफ कराई FIR, चैनल पर उठाए सवाल

बिग बॉस 11 के घर में प्रियांक के वापसी के साथ ही विवाद शुरू हो गए हैं. इस बार प्रियंका शर्मा और अर्शी खान आमने-सामने हैं. दरअसल, हुआ यह कि प्रियांक ने अर्शी के पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट किए हैं, जिसके बाद अर्शी इतनी दुखी हो गईं कि उनके आंसू आ गए. प्रियांक ने इस लड़ाई के बीच में प्रियांक ने अर्शी के पोस्ट को भी बीच में ला दिया. साथ ही उनके गोवा और पुणे के सेक्स स्कैंडल के बारे में भी सबके सामने आरोप लगाए.

फिल्म ने की थी रिकॉर्ड कमाई, घरों में बर्तन साफ करती है 'पत्नी'

पिछले साल अप्रैल में मराठी फिल्म 'सैराट' ने कमाई के बहुत से रिकॉर्ड तोड़े थे. छोटे बजट में बनी यह फिल्म 50 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मराठी फिल्म है, साथ ही दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली भी पहली मराठी फिल्म बनी है. फिल्म फेयर अवॉर्ड्स (मराठी) की वजह से एक बार फिर 'सैराट' की चर्चा हो रही है. इसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले को बेस्ट डायरेक्ट का अवॉर्ड मिला है. यह उनकी दूसरी फिल्म थी. इतनी अच्छी फिल्म बनाने वाले नागराज की निजी जिंदगी विवादों में रही है. इनकी फिल्म ने तो 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, लेकिन इनकी पत्नी अब दूसरों के घर में बर्तन साफ करती है.

Advertisement

Mommy गौरी की पार्टी में सनुहरा दिखा सुहाना का अंदाज, फीकी पड़ी मलाइका की चमक

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना पिछले कई महीनों से लगातार खबरों में बनी हुई है. सुहाना का मेकओवर, लुक और उनका ड्रेस सेंस फैंस के बीच में काफी फेमस हो रहा है. सुहाना अपनी मम्मी गौरी खान की हैलोइन पार्टी में गोल्डन ड्रेस में हेवी मेकअप और ओपन हेयर के साथ सुहाना का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इसी पार्टी में गोल्डन ड्रेस में ही नजर आईं मलाइका का लुक सुहाना के आगे फीका नजर आया.

भारत में शादी, यूरोप में हनीमून, 'लल्ली' की प्री-वेडिंग फोटो वायरल

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया तीन दिसंबर, 2017 को शादी कर रहे हैं. भारती और हर्ष गोवा में शादी करेंगे. भारती और हर्ष इन दोनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. वहीं भारती इनदिनों अपने वजन को लेकर सीरियस नजर आ रही हैं और वेट लॉस के लिए उन्होंने कमर भी कस ली है.

Advertisement
Advertisement