देर से ही सही लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन ने कंगना से अपने अफेयर की खबरों पर दिए गए पोप वाले बयान के लिए माफी मांग ली है. बता दें कि शनिवार रात रितिक ने कुछ ट्वीट्स किए जिससे साबित होता हैं कि उन्हें अपनी गलती का एहसास है.
अपनी सफाई में ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरे ट्वीट्स से कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है. मेरा इरादा किसी की धार्मिक या दूसरी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'
Seems my tweet about His Holiness has led 2misunderstanding. My apologies 4 hurt caused 2religious or other sentiments. Was unintentional.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 2, 2016
इतना ही नहीं, रितिक ने उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया जिसमें यह कहा गया था कि कई बार बिना गलती के माफी मांगना आपको बड़ा इंसान बना देता है. मांफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता. इस सबक के लिए धन्यवाद. बता दें कि रितिक ने इस पर सहमति जताते हुए इसे रीट्वीट भी किया.
Sahi hai https://t.co/TXZslwVkLI
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 2, 2016
इसके अलावा रितिक ने पोप को लेकर भी एक ट्वीट किया.
N to those who started a rumour about a pope fish . Googled it. pic.twitter.com/Skfjiaz35O
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 2, 2016
दरअसल मामला यह था कि 28 जनवरी को रितिक ने एक ट्वीट में लिखा, 'मीडिया जिन आश्चर्यजनक महिलाओं का नाम मुझसे जोड़ रही है उससे कहीं ज्यादा मेरे और 'पोप' के अफेयर के चान्सेस हो सकते हैं. थैंक्स लेकिन नो थैंक्स'.
इसी पर क्रिश्चियन कम्युनिटी ने रितिक को उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लीगल नोटिस भेजकर उनसे पोप को लेकर किए गए ट्वीट पर माफी मांगने को कहा जिसपर कल रितिक ने माफी मांगी.