कोरोना वायरस के आतंक से कई गरीब और असहाय लोग परेशान हैं. इस महामारी के खिलाफ बॉलीवुड स्टार्स एक साथ कदम से कदम मिलते हुए राहत कार्य में सहयोग दे रहे हैं. साउथ स्टार पवन कल्याण, राम चरण और कपिल शर्मा के बाद अब ऋतिक रोशन का नाम भी इसमें जुड़ गया है.
ऋतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 20 लाख रुपए डोनेट किया है. एक सूत्र ने बताया - 'इस मुश्किल वक्त में ऋतिक ने महाराष्ट्र सरकार को मदद की है, ताकि इस महामारी को फैलने से बचाया जा सके. वे BMC वर्कर्स और दूसरे केयरटेकर्स जो इस वक्त बाहर हैं को मदद करने के तरीके ढूंढ ही रहे थे. और इसलिए उन्होंने सहायतार्थ 20 लाख रुपए दान किए हैं'.
ऋतिक ने भी ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा - 'महाराष्ट्र सरकार को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं'. धनराशि डोनेट करने के अलावा ऋतिक ने BMC वर्कर्स और केयरटेकर्स के बीच N95 और FFP3 मास्क भी बांटे
My gratitude to @AUThackeray for giving me the opportunity to support the Maharashtra govt in their endeavour to curb the pandemic. It is our duty to help in whatever capacity we can. @mybmc #coronavirusoutbreak #stayhomestaysafe
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020कोरोना: मदद को आगे आई इंडस्ट्री, कपिल ने दिए 50 लाख, पवन ने 1 Cr .
6 दिन पहले कनिका ने कुबूला- मुझे हुआ कोरोना, अब पोस्ट कर दी डिलीट
इन स्टार्स ने इतना किया डोनेट
ऋतिक के अलावा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. साउथ स्टार पवन कल्याण ने भी इसमें आगे रहकर एक करोड़ रुपए की धनराशि डोनेट किया. उनके अलावा राम चरण ने भी 70 लाख रुपए दिए. कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका सपोर्ट किया है. उन्होंने भी ट्वीट कर सभी को कॉन्ट्रीब्यूशन करने के लिए कहा.