बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा है कि रितिक रोशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के विभिन्न लोगों के पास गए और उनका करियर तबाह करने की कोशिश की. दोनों के बीच काफी समय से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक को एक्स बताया और कहा कि रितिक अटेंशन पाने के लिए उनके आगे पीछे घूमते थे.
बाद में बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक दूसरे को लीगल नोटिस भी भेज दिए. इस दौरान कंगना के ईमेल भी सार्वजनिक हो गए. मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
अब एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि दो लोगों के प्राइवेट अफेयर में कोई तीसरा व्यक्ति मदद नहीं कर सकता था. कंगना ने कहा- 'मेरे पास लोगों का कॉल आता था कि रितिक उनसे मिले हैं और मेरे खिलाफ सबूत दिखाए हैं. सामने वाला शख्स मुझे मिलने और अपना पक्ष रखने के लिए कहता था. लेकिन मैं जवाब देती थी कि ये आपका काम नहीं है.'
इससे पहले, 'आज तक' से एक खास बातचीत में कंगना ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में अगर दोस्त बनाएंगे तो मामला कहीं ना कहीं कॉम्प्लिकेटेड हो जाएगा. इंडस्ट्री में आप जिनके साथ काम कर रहे हैं, अगर वो सफल हो जाएंगे तो आपको अवॉयड करने लगेंगे. जाहिर सी बात है कि अगर वो जिंदगी में सफल होकर आगे बढ़े तो आपके दिल को ठेस लगेगी. वहीं अगर आप सफल हुए तो दोस्तों को आपको भी अवॉयड करना पड़ेगा.
इन दिनों फिल्म 'रंगून' के प्रोमोशन में व्यस्त कंगना का मानना है कि ऐसे में इंसानी जज्बात आगे आ ही जाते हैं और इनके साथ चीजें और भी कड़वी होने लगती हैं. काम के दौरान इंसान निर्धारित नहीं कर पाता कि क्या सही है और क्या गलत. रोमांटिक रिलेशनशिप के साथ भी ऐसा ही है.
कंगना ने कहा- मेरी सफलता का एक और भी कारण है कि मैं दोस्ती ज्यादा नहीं करती, चाहे वो एक्टर्स हों, डायरेक्टर्स हों या फिल्म से जुड़े बाकी लोग. हालांकि इंडस्ट्री से बाहर मेरे काफी दोस्त हैं.