बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन लगातार दूसरे साल सबसे सेक्सी एशियाई पुरूष’ चुने गये हैं. लंदन के एक साप्ताहिक अखबार के ऑनलाइन सर्वेक्षण में रितिक इस श्रेणी में पहले स्थान पर रहे.
रितिक ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
‘ईस्टर्न आई’ अखबार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रितिक की 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ हिट रही और उन्हें दुनियाभर से मिली कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार उन्होंने पिछले साल से बड़े अंतर से जीत हासिल की.
अखबार ने कहा कि रितिक को एशिया, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी सहित दुनियाभर से वोट हासिल हुए.
रितिक ने कहा, ‘मैं जनता के फैसले से बहुत खुश और थोड़ा शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं खुद के सेक्सी होने की कल्पना नहीं कर सकता.’ रितिक ने उन्हें वोट करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.