scorecardresearch
 

8 साल की उम्र में जैक्सन के गाने पर रितिक ने किया था डांस, PHOTO

रितिक रोशन ने अभिनय के साथ अपनी डांसिग से भी लोगों को दीवाना बनाया है. उन्हें बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन डांसर माना जाता है. रितिक ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें अपने माता-पिता के सामने माइकल जैक्सन स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन ने अभिनय के साथ अपनी डांसिग से भी लोगों को दीवाना बनाया है. उन्हें बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन डांसर माना जाता है. रितिक ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें अपने माता-पिता के सामने माइकल जैक्सन स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

1982. MJ’s #Thriller has just released. That’s an inspired 8 year old me doing nonsense, but to Mom and Dad, I was Jackson that night.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

फोटो में रितिक अपने पिता राकेश रोशन और मां पिंकी के सामने रितिक मस्ती के मूड में डान्स करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन दिया है- 1982 में माइकल जैक्सन का थ्रिलर बस रिलीज ही हुआ था और वहां पर 8 साल का एक बच्चा ऊटपटांग सा डांस कर रहा है. मेरे मेरे माता-पिता के लिए उस दिन मैं किसी माइकल जैक्सन से कम नहीं था.

Advertisement

रितिक ही बनेंगे आनंद कुमार, 2018 में रिलीज होगी सुपर 30

8 साल के रितिक का डांस देख कर राकेश रोशन भी उत्साहित नजर आ रहे हैं और मां पिंकी ताली बजा कर उनकी हौसलाफजाई कर रही हैं. फोटो से ये साफ जाहिर है कि रितिक के अंदर डांस को लेकर दिलचस्पी बचपन से ही थी.

हाल फिलहाल रितिक फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म बिहार के कोचिंग सेंटर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है. फिल्म में मुख्य किरदार रितिक का ही है. फिल्म 2019 में रिलीज होगी.

सुपर-30 में कॉमन मैन बने रितिक, सामने आया फर्स्ट लुक

इसके अलावा वो सुपरहीरो फिल्म सीरीज कृष के चौथे भाग की शूटिंग भी शुरू करेंगे. ये फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement