scorecardresearch
 

भोजपुरी गाने पर ऋतिक रोशन का डांस, वायरल हो रहा ऐसा वीडियो

हिट भोजपुरी गाने  'लॉलीपॉप लागेलू'  पर ऋतिक रोशन ने डांस क्या किया, वायरल होने लगे हैं उनके फैन्स द्वारा बनाए गए ये वीडियोज.

Advertisement
X
 ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन हाल ही में हिट भोजपुरी सिंगर, एक्टर पवन सिंह के सुपरहिट भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर थिरकते हुए नजर आए.

फिटनेस के मामले में ऋतिक से कम नहीं उनकी मम्मी, देखें वर्कआउट वीडियो

ऋतिक की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' के लिए राजस्थान के सांभर में फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है और इसी खुशी में एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें ऋतिक ने अपने ठुमकों से पूरी महफिल की शान लूट ली. अब इस पूरे वाकया का असल वीडियो तो नहीं जारी हुआ है लेकिन फैन वीडियोज खूब वायरल हो गए हैं.

सुपर 30 की टीम के साथ ऋतिक ने किया 'लॉलीपॉप' गाने पर डांस

जैसे कि वो वीडियोज जिसमें भोजपुरी गाने को ऋतिक की फिल्म कहो ना प्यार के टाइटल सॉन्ग की वीडियो के साथ एडिट कर तैयार किया गया है. इंटरने पर ये वीडियो पहले भी खूब वायरल हुए थे. लेकिन अब जब ऋतिक ने वाकई भोजपुरी गाने पर डांस किया है तो इसके चलते इस तर‍ह के वीडियोज फिर से वायरल होने लगे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को यहां देखें:

Advertisement

बता दें ऋतिक की फिल्म के यूनिट से जुड़े करीबी की माने तो पिछले कई सप्ताह से वह 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त थे. जब वह सांभर शेड्यूल के आखिरी दिन अपना काम निपटा रहे थे, तो फिल्म में उनके छात्रों की भूमिका निभाने वाले सभी 30 कलाकारों ने ऋतिक का यह दिन उनके लिए यादगार बनाने का फैसला किया.

हालांकि, ऋतिक के सभी छात्र कुछ समय से इस शाम को खास बनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. सूत्रों ने बताया कि इस खास शाम के लिए बच्चों ने डांस और कठपुतली शो का प्लान बनाया. इस शाम को ना सिर्फ फिल्म के कलाकारों ने खास बनाया बल्कि खुद ऋतिक ने भी इस रैप अप पार्टी की रौनक को दोगुना कर दिया. ऋतिक ने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस कर के महफिल में चार-चांद लगा दिए. ऋतिक ने इस सुपरहिट भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाकर सबका दिल जीत लिया. इस गाने पर ऋतिक का मजेदार डांस देखकर सब हैरान थे.

Advertisement
Advertisement