scorecardresearch
 

चीन में बढ़ी ऋतिक रोशन की दीवानगी, फैन्स ने रखा चीनी भाषा में ये क्यूट नाम

जहां भारत में ऋतिक के कई फैन्स उन्हें ग्रीक गॉड बुलाते हैं वही चीन के लोगों ने भी ऋतिक के लिए एक बेहद क्यूट निकनेम रखा है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल साल 2017 में भारत में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में दोनों सितारे एक अंधे कपल के तौर पर नज़र आए थे. ये फिल्म साल 2017 की सफल फिल्मों में शुमार थी और शाहरुख खान की रईस के साथ रिलीज़ होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. हाल ही में संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म को चीन में रिलीज़ किया गया है.

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक और यामी की फिल्म की पहली स्क्रीनिंग चीन में हो चुकी है और फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. जहां भारत में ऋतिक के कई फैन्स उन्हें ग्रीक गॉड बुलाते हैं वही चीन के लोगों ने भी ऋतिक के लिए एक बेहद क्यूट निकनेम रखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Sun suits me selfie

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

चीन में ऋतिक को लोग दा श्योआई नाम से पुकारते हैं. इस नाम का मतलब मंदारिन यानी चीनी भाषा में बहुत हैंडसम होता है. ऋतिक अपने शानदार लुक्स के चलते अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ाने में कामयाब रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन के पास फैन मेल्स और मेसेजेस की बाढ़ आ चुकी हैं. गौरतलब है कि यामी और ऋतिक अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए चीन भी जल्द ही जाने वाले हैं.

View this post on Instagram

Sometimes we got to thank the paparazzi for getting it just right :)

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक की फिल्म सुपर 30 इस साल जुलाई में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में ऋतिक गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभाने जा रहे हैं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है. वही यामी गौतम फिल्म बाला में दिखाई देंगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी लीड किरदारों में नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement