कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड और दूसरी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है. देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में लोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां कई शादियां, बड़े-बड़े इवेंट्स और पार्टियां कैंसिल हुई हैं, वहीं सभी को परिवार संग क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका मिला है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के घर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. ऋतिक रोशन समेत पूरे परिवार ने राकेश और पिंकी रोशन की शादी की सालगिरह मनाई. ऐसे में ना सिर्फ पूरे परिवार ने साथ मिलकर समय बिताया बल्कि ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन और बच्चों संग मिलकर गाना भी गाया.
बीवी-बच्चों संग गाया गाना
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए. एक में आप राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी रोशन को खुश देख सकते हैं. ये रोशन परिवार की स्विट्जरलैंड ट्रिप का थ्रोबैक वीडियो है. दूसरे में आप रोशन परिवार को वीडियो कॉल पर बात करते हुए देख सकते हैं. सभी की खुश शक्लें अलग ही उत्साह बढ़ा रही हैं. वहीं तीसरी वीडियो में आप ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान को बच्चों रिहान और रिदान संग हैप्पी एनिवर्सरी गाते देख सकते हैं. वीडियो में ऋतिक पियानो भी बजा रहे हैं.
पैरेंट्स को एनिवर्सरी की बधाई देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, 'आपके मन का नाचना जरूरी है. अब वो बाहर हो या घर के अन्दर! हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी और पापा. लव यू. 22 अप्रैल 2020. #familyspirit #bethereforeachother #naturalhairnotwigs #49years @rakesh_roshan9 @pinkieroshan.'
View this post on Instagram
जब रामानंद सागर ने खुद की थी रामायण में एक्टिंग, अद्भुत था वो सीन
रामायण: रिपीट टेलीकास्ट में सीन्स काटे जाने से निराश 'सीता', कही ये बात
बता दें कि ऋतिक रोशन अपने घर में हैं. उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी उनके साथ हैं. ऋतिक रोशन ने हाल ही में मिडिल क्लास परिवार से आए पैपराजी के लोगों की मदद करने का फैसला किया है. ऐसे में सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने सोशल मीडिया के जरिए उनका शुक्रिया अदा किया था. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जंग में भी ऋतिक रोशन डोनेशन कर सरकार का साथ दे रहे हैं.