कोरोना वायरस ने देशभर के लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. जहां टीवी और फिल्म इंडस्ट्री बंद है वहीं इसमें काम करने वाले कई दिहाड़ी मजदूरों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. लेकिन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पैपराजी के भी बहुत से लोग हैं जिनकी नौकरी चली गई है.
बॉलीवुड के बहुत से एक्टर्स अलग-अलग तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. जहां कई ने पैसे से मदद की है तो वहीं कई जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. इसके अलावा स्टार्स ने अपने ऑफिस और होटल को भी हेल्थ वर्कर्स की मदद के लिए खोला है.
हाल ही में खबर आई थी कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बेरोजगार हो चुके पैपराजी के लोगों के परिवारों को सपोर्ट करने का फैसला किया है. अब एक्टर ऋतिक रोशन ने भी फोटोग्राफरों की आर्थिक मदद करने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
मदद को आगे आए ऋतिक रोशन
सेलब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और ऋतिक रोशन को शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा, 'मेरे पास बहुत बड़ी टीम है, जो दिन-रात सेलेब्रिटीज की फोटो खींचती हैं. लेकिन इस क्राइसिस की वजह से मेरी इनकम का इकलौता जरिया खत्म हो गया है और मेरे लिए अपने परिवार सहित 15 और परिवारों को चलाना मुश्किल हो गया है. इन परिवारों को मैं अपनी फोटोज और ऐड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चलाता था.
View this post on Instagram
Advertisement
इसके आगे विरल ने बताया कि ऐसे समय में ऋतिक रोशन पैपराजी के परिवारों की मदद को खुद सामने आए हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं ऋतिक का आभारी हूं कि वो क्राइसिस के समय में हमारी मदद कर रहे हैं. बहुत से एक्टर्स ने सामने आकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की मदद की है. लेकिन क्योंकि हम किसी फिल्म एसोसिएशन या ट्रेड यूनियन से नहीं आते हैं तो हमें एक्टर्स द्वारा पहुंचाई जाने वाली मदद नहीं मिल सकती.'
खबर है कि ऋतिक रोशन ने सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन यानी CINTAA के 4000 दिहाड़ी आर्टिस्टों की मदद के लिए 25 लाख रुपये दान किए हैं.