बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित सुपर 30 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म के जरिए एक्टर ऋतिक रोशन करीब दो साल गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. बुधवार 10 जुलाई को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म देखने के बाद ऋतिक रोशन की फैमिली इमोशनल हो गई. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म देखने के बाद ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन और नानी की आंखों में आंसू आ गए थे. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी स्टैंडिंग ओवेशन देकर फिल्म के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दिखाई. इससे पहले ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने फिल्म पर अपना रिव्यू दिया था.
स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज फिल्म पर अपना रिव्यू देने लगे हैं. निर्देशक फराह खान ने कहा कि फिल्म को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. उन्होंने ऋतिक के परफॉरमेंस की भी तारीफ की है.
Last night i saw what I feel is the Movie of the Year”! #Super30 .. laughed, cried,clapped n got goosebumps. @iHrithik ur always good but this performance is on another level.. No vanity All soul this one!! Any n every award is too less for You👏🏻👏🏻👏🏻
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 11, 2019
Director of #Super30 Vikas behl.. WHAT A COMEBACK!Flawless direction with every technician n cast member doing exceptional work.@sanjeevdutta @anaygoswami @AjayAtulOnline @CastingChhabra @mrunal0801 @PankajTripathi_ @NGEMovies @FuhSePhantom n of course the Super30 kids,take a bow
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 11, 2019
And can’t forget #AnandKumar .. what a story n what an inspirational life♥️ #super30
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 11, 2019
एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा कि सुपर 30 आपको इमोशंस से भर देती है. यामी ने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा कि वे फिल्म में बहुत ही आउटस्टैंडिंग थे.
‘Super 30’ leaves you extremely overwhelmed with emotions and speechless with words ! @iHrithik you have always believed in taking up challenges and giving your heart n soul to it ! You are simply beyond OUTSTANDING as ‘Anand Kumar’ ! This inspiring story is a MUST WATCH 👏🏻❤️🙏🏻
— Yami Gautam (@yamigautam) July 11, 2019
निखिल द्विवेदी ने फिल्म को ब्रिलियंट कहा है. उन्होंने कहा कि खुद को सफलता और सबसे जरूरी बात, जीवन में सम्मान के लिए खुद को संभालो.
#Super30 is Brilliant! What a film. Overwhelmed! Brace yourselves for success & more importantly, respectability for life. Well done! This will be one of your finest hours. @iHrithik #vikasbahl #sajidnadiadwala @madmantena
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) July 11, 2019
आलिम हकीम ने भी जमकर फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने फिल्म को शानदार बताया है. साथ ही ऋतिक के काम की भी तारीफ की है.
गौहर खान ने सुपर 30 देखने के बाद ऋतिक की एक्टिंग की तारीफ की है. उन्होंने ऋतिक को शाइनिंग स्टार बताया, वहीं पंकज त्रिपाठी को आउटस्टैंडिंग.Take a bow @iHrithik for such a brilliant movie #Super30 .. What a brilliant performance and what a beautiful movie.... A must watch for all the cinema lovers ... We all need to witness the fight & journey of Anand Kumar. Wow .. Truly inspiring!!!... Go watch this beautiful Gem . pic.twitter.com/ZXAGXDj47z
— Aalim Hakim (@AalimHakim) July 10, 2019
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इस रिएक्शन ने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. खैर, फिल्म आखिर मैथेमेटिशियन आनंद कुमार से कितना प्रेरित है और ऋतिक ने कितना न्याय किया है अपने किरदार के साथ यह तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा.Director of #Super30 Vikas behl.. WHAT A COMEBACK!Flawless direction with every technician n cast member doing exceptional work.@sanjeevdutta @anaygoswami @AjayAtulOnline @CastingChhabra @mrunal0801 @PankajTripathi_ @NGEMovies @FuhSePhantom n of course the Super30 kids,take a bow
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 11, 2019