scorecardresearch
 

सिर्फ टाइगर मेेरे आगे टिक सकता है, उसने किया काफी प्रेरित: ऋतिक रोशन

ऋतिक बोले, मैं लाइफ में थोड़ा आरामतलब हो रहा था और मुझे लगता है कि टाइगर ऐसा है जो मेरे सामने टिक सकता है और मुझे चुनौती दे सकता है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ सोर्स इंस्टाग्राम
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

ऋतिक रोशन अपनी फिल्म सुपर 30 के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ यशराज बैनर की एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में 45 साल के ग्रीक गॉड एक्टर ने जीक्यू के साथ बातचीत में अपनी फिल्मों की चॉइस और टाइगर श्रॉफ के बारे में बातचीत की.

ऋतिक ने कहा कि मैं बहुत बेहतरीन एक्टर नहीं हूं और ना ही मैं सबसे फिट शख़्स हूं तो फिल्में मेरे लिए बनाना आसान नहीं है. कोई दूसरा एक्टर आसानी से उन चीजों को कर सकता है जिन्हें करने में मुझे संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए मैं उन फिल्मों की तलाश में रहता हूं जो मुझे मोटिवेट करती हैं. सुबह 6 बजे उठने के बाद दर्द करती पीठ, कंधों के साथ शूट करना. सुपर 30 ने मुझे वो चुनौती दी है खासकर इस फिल्म का क्लाइमैक्स अद्भुत है.

Advertisement

उन्होंने अपनी यशराज फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि काबिल और सुपर 30 जैसी फिल्म करने के बाद मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो मुझे मेरा बेस्ट देने के लिए प्रेरित करे. मैं लाइफ में थोड़ा आरामतलब हो रहा था और मुझे लगता है कि टाइगर ऐसा है जो मेरे सामने टिक सकता है और मुझे चुनौती दे सकता है. मुझे नहीं लगता कोई और शख्स मुझे इस स्तर पर प्रेरित कर पाता जितना टाइगर ने मुझे किया है.

View this post on Instagram

Never imagined the way back would be so challenging. . Steady now. . #NoPainNoGain #onemorerep #createyourself #bethebestversionofyourself #therearenoshortcuts #doitforyou #workonyourself #pushboundries #keepgoing

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

उन्होंने कहा कि मैंने काफी अकेलेपन भरे रोल किए हैं और अब मैं थोड़ा फन करना चाहता हूं. मेरी यशराज फिल्म ऐसी ही एक फिल्म है तो मैं ऐसी ही मल्टीस्टारर फिल्में करना चाहता हूं. इसके अलावा छोटे बजट की शानदार किरदारों वाली फिल्म भी करना चाहता हूं. फिलहाल मैं बिग बजट के फन प्रोजेक्ट्स और अच्छी स्क्रिप्ट्स वाली फिल्मों पर फोकस कर रहा हूं. गौरतलब है कि सुपर 30, 12 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement