scorecardresearch
 

'काबिल' का टीजर रिलीज, रितिक आसानी से नहीं बनने देंगे शाहरुख को 'रईस'...

26 जनवरी 2017 को रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' रिलीज होगा. अभी इसका टीजर आया है और इसमें रितिक के इस नए टैलेंट का हमें पता चला है...

Advertisement
X
रितिक रोशन
रितिक रोशन

Advertisement

रितिक रोशन दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों, 'बैंग बैंग' और 'मोहेनजो दारो' के बाद अपनी होम प्रोडक्शन 'काबिल' से बहुत उम्मीद लगाए हैं. होनी भी चाहिए, क्योंकि पापा के साथ रितिक हमेशा हिट ही रहे हैं.

हालांकि 'कृष 3' को उतनी सफलता नहीं मिली थी, फिर भी रितिक की 'काबिल' को लेकर इंडस्ट्री आश्वस्त है कि यह सुपरहिट रहेगी. बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'रईस' की रिलीज के लिए रितिक से इसी फिल्म को थोड़ा खिसकाने को कहा था.

बहरहाल, संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर आ गया है और 26 अक्टूबर तक इसके पोस्टर, तस्वीरें और ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा.

अब जब तक आप इनका इंतजार करें, तब तक वो 5 बातें जान लें जो 'काबिल' के टीजर से सामने आई हैं -

Advertisement

1. 'काबिल' के टीजर किसी का चेहरा नहीं दिखता, सुनाई देती है रितिक रोशन की आवाज. जो भी 'कोई मिल गया' के फैन हैं, वे यहां रितिक की आवाज का बदलाव जरूर महसूस करेंगे. 'काबिल' के टीजर में रितिक की आवाज की गंभीरता और गहराई के आगे कई एक्टर्स की छुट्टी हो जाती है.

पढ़ें: तारीफ के 'काबिल' है रितिक की फिल्म की टीजर

2. 'काबिल' के टीजर में चेहरे की जगह नजर आती हैं रितिक की आंखें, उनगी आवाज की ही तरह गहरी, गंभीर और कुछ खोजती हुईं... एक-एक नस में उतरती हुई. बेशक इससे टीजर 'काबिल' के लिए दिलचस्पी जगाने में कामयाब रहा है.

3. इसी के साथ यह भी जाहिर होता है कि 'काबिल' मिस्ट्री से भरी फिल्म होगी. टीजर में कहानी का कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद है कि सस्पेंस पूरी फिल्म में कायम रहेगा. वैसे भी 'काबिल' की कहानी बदले की भावना पर आधारित है और इसी थीम पर रितिक 'अग्न‍िपथ' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं.

4. 'काबिल' का टीजर #MindSeesAll हैश टैग के साथ आया है और इंटेंस बैकग्राउंड स्कोर के साथ रितिक रोशन के डायलॉग बिल्कुल ये साबित कर देते हैं कि हर चीज दिमाग से ही कंट्रोल होती है. टीजर का लाने का तरीका भी नया है. अब अगर फिल्म ऐसे ही दिमाग से बनाई होगी तो जरूर हिट होगी...

Advertisement

पढ़ें : कब आएगा 'रईस' का ट्रेलर

5. 'काबिल' के टीजर को जब इतनी तारीफ मिल रही है तो 'रईस' का क्या होगा... हालांकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की वजह से फिल्म की रिलीज का क्या होगा, यह तय नहीं है. फिर 'रईस' का कॉन्सेप्ट दर्शक जानते हैं, 'काबिल' की कहानी अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन एक मामले में रितिक अपने सीनियर से बाजी मार ले गए. शाहरुख 'रईस' का ट्रेलर 2 नवंबर को लेकर आ रहे हैं, जबकि रितिक 26 अक्टूबर तक.



इससे इतना तो लग रहा है कि शाहरुख को रितिक बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 'रईस' नहीं बनने देंगे...

Advertisement
Advertisement