scorecardresearch
 

13 बार बदली गई ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की स्क्र‍िप्ट, ऐसे हुई फाइनल

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन गया है. 12 जुलाई को फिल्म स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है. फिल्म की कहानी सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सीन
ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सीन

Advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन गया है. 12 जुलाई को फिल्म स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है. फिल्म की कहानी सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है.

आनंद कुमार ने आईआईटी की तैयारी के लिए सुपर 30 के नाम से एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोला. यहां वो गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाते हैं. कई बच्चे आईआईटी जैसे संस्थानों में पहुंचे भी. यह सिलसिला सालों से जारी है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म की फाइनल होने से पहले इसमें 13 बार बदलाव क‍िए गए. ये बदलाव आनंद कुमार ने करवाए. ऐसा क्यों किया गया, इस बारे में आनंद कुमार ने बॉम्बे टाइम्स को द‍िए इंटरव्यू में बताया.

आनंद ने कहा, कहानी में कई काल्पन‍िक चीजें थी, जो मुझे पसंद नहीं थी. कहानी हमेशा सही होनी चाह‍िए. किसी भी चीज को ऑड‍ियंस तक लाने के लिए आपकी ज‍िम्मेदारी बढ़ जाती है. मनोरंजक होना सही है लेकिन कहानी का सही होना सबसे ज्यादा जरूरी है. आनंद ने बताया इस तरह कई बार स्क्र‍िप्ट में बदलाव हुए.

Advertisement

View this post on Instagram

सालो की मेहनत का फल है ये पैसा, अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा? #Paisa Out Now. @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh #PankajTripathi @karishmasharma22 ‪#AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @vishaldadlani @ajayatulofficial #AmitabhBhattacharya @reliance.entertainment @nadiadwalagrandson @pvrpictures @zeemusiccompany @super30film

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

मैथमैटिक और ज़िन्दगी में क्या फ़र्क़ है ? . . कोई फ़र्क़ नहीं.. . . दोनो problems से भरपूर हैं।. . . इसीलिए थोड़ा मुस्कुराओ. मन में formula बनाओ.. और हर समस्या का समाधान पाओ. . . समस्या और समाधान के बीच में ही आनंद छिपा है। . . #BeAStudentForLife #Super30

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

आनंद ने बताया, एक स्टूडेंट पहली बार मेरे पास ट‍िकट के पैसे नहीं होने की वजह से बिना ट‍िकट रेल का सफर करके आया था. पूरे रास्ते वो टीटी से छ‍िपता रहा. इस सीन को फिल्म में ऐसा द‍िखाया गया है कि स्टूडेंट बस में पीछे लटककर आया है. ये एक जैसी बात है, बस अलग तरह से है.

बता दें 12 जुलाई को र‍िलीज हो रही फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफ‍िस कमाई शानदार होने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
Advertisement