scorecardresearch
 

आनंद कुमार ने बताया कब रिलीज होगी रितिक की सुपर 30

एक्टर रितिक रोशन गणित के जीनियस आनंद कुमार पर बन रही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. गुरूवार को आनंद कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. जानें कब सिनेमाघरों में आएगी ये फिल्म...

Advertisement
X
विकास बहल, आनंद कुमार और रितिक रोशन
विकास बहल, आनंद कुमार और रितिक रोशन

Advertisement

एक्टर रितिक रोशन गणित के जीनियस आनंद कुमार पर बन रही फिल्म सुपर-30 में नजर आएंगे. यह एक्टर की पहली बायोपिक फिल्म होगी. रितिक के फैंस उन्हें महान गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में देखने के लिए बेताब हैं. गुरूवार को आनंद कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

उन्होंने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखते हुए ऐलान किया यह फिल्म 23 नवंबर 218 को सिनेमाघरों में आएगी. आनंद कुमार ने लिखा- ''देखिए ना वक्त अपनी रफ्तार से चलता रहा और पता भी नहीं चला कि कैसे 8 साल बीत गए. जब मशहूर स्क्रिप्ट राइटर संजीव द्त्ता ने मेरे जीवन पर बनने वाली फिल्म की कहानी का ख़ाका खींचा था. आगे भी यह अल्हड़ वक्त चलता ही रहेगा''.

पहली बार रितिक को समझ आई छठ की महिमा, फिर दी बधाई

Advertisement

आनंद कुमार ने आगे लिखा- ''हिचकोले खाते हुए बेपरवाह और फिर आज ठीक एक साल बाद यानि 23 नवंबर 2018 को फिल्म रिलीज़ हो जाएगी. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. फिल्म बना रही टीम जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंककर बगैर रात-दिन के फर्क किये इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वक्त इस फिल्म को हमेशा याद रखेगा''.

यह फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है और इसे फैंटम और रिलाइंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें, सुपर-30 की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है. वे हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.

रितिक ने सुजैन के साथ मिलकर मनाया मम्मी का बर्थडे, देखें PHOTOS

जानें सुपर-30 के बारे में

सुपर-30 में आर्थ‍िक रूप से कमजोर मगर मेधावी छात्रों का चुनाव किया जाता है. उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठ‍ित संस्थानों में से एक IIT के लिए तैयार किया जाता है. पिछले 7 वर्षों के दौरान इस संस्थान ने 100 से भी ज्यादा आईआईटीयन को जन्म दिया है. जो कि आर्थ‍िक रूप पिछड़े हुए थे. इस प्रोग्राम के दौरान छात्रों का रहना, खाना और कोचिंग बिल्कुल फ्री होता है.

Advertisement

हमउम्र रितिक की मां का किया रोल, अब ऐसी दिखती है ये एक्ट्रेस

अगस्त में रितिक रोशन ने आनंद कुमार को मुंबई स्थित अपने घर में बुलाया था. इस मुलाकात की तस्वीर आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. बताते चलें कि इस साल दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement