लंबे वक्त से अटकी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आखिरकार रिलीज को तैयार है. ये मूवी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी. गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार के रोल में हैं. ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर सुपर 30 के ट्रेलर ने ऋतिक के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है. लोग फिल्म को मास्टरपीस बता रहे हैं. यूजर्स सुपर ट्रेलर, शानदार, सुपर हीरो इज बैक, ब्लॉकबस्टर, माइंड ब्लोइंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस ने सुपर 30 को अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
किसी का कहना है कि फिल्म 400 करोड़ रुपये कमाएगी तो किसी ने कहा ये 200 करोड़ कमाने वाली है. एक यूजर ने लिखा- फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी. लोग ऋतिक की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन की ये फिल्म कई वजहों से चर्चा में रही है. पिछले साल फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर मीटू का आरोप लगा था. जिसके बाद विकास से डायरेक्टर का क्रेडिट छीन लिया गया था. अब मीटू मामले में क्लीनचिट मिलने के बाद विकास को दोबारा से सुपर 30 के डायरेक्टर का क्रेडिट दे दिया गया है. विकास बहल के अलावा सुपर 30 ऋतिक रोशन और कंगना रनौत विवाद के चलते भी सुर्खियों में रही.
Supeb Superb Superb! Bahot badia👍👍 #Super30Trailer pic.twitter.com/Kml9ECelZ3
— I ❤ Hrithik Roshan (@Hrithikdbest) June 4, 2019
Blockbuster 400cr movie
— Vivekmallick (@Vivekmallick16) June 4, 2019
Awesome #Super30Trailer Blockbuster on its way
— Anand ଆନନ୍ଦ #Super30 (@TheCrazy_Freak) June 4, 2019
😘😘😘😘 LOVED the trailer! You have killed it. Accent is SOOOOO on point. Brilliant!
— Vedant (@ivedant) June 4, 2019
सिनेमाघरों में पहले कंगना रनौत की मणिकर्णिका और फिर 'मेंटल है क्या है' से सुपर 30 का क्लैश सामने आया. कंगना से निजी विवाद के चलते ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचते हुए दो बार सुपर 30 की रिलीज डेट को आगे खिसकाया. ऋतिक की पिछली रिलीज काबिल थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. ऋतिक को सुपर 30 से काफी उम्मीदें हैं. ये उनके लिए एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.