scorecardresearch
 

सुपर 30: ल‍िट्टी-चोखा खाकर ऋत‍िक रोशन ने कम किया वजन, शूटिंग ख़त्म

ऋत‍िक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूट‍िंग के लंबे शेड्यूल को पिछले द‍िनों ऋत‍िक रोशन ने खत्म किया है. फिल्म के लिए ऋत‍िक रोशन ने अपनी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव किया है.

Advertisement
X
ऋत‍िक रोशन PHOTO: इंस्टाग्राम
ऋत‍िक रोशन PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

ऋत‍िक रोशन जल्द ही फिल्म "सुपर 30" में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूट‍िंग के लंबे शेड्यूल को पिछले द‍िनों ऋत‍िक रोशन ने खत्म किया है. फिल्म के लिए ऋत‍िक रोशन ने अपनी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव किया है. दरअसल एक्टर ने अपना वजन कम किया, रोजाना ज‍िम जाने वाले ऋत‍िक रोशन ने बिना ज‍िम जाए खुद को सामान्य द‍िखाने के लिए खास डाइट ली.

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक ऋत‍िक रोशन ने उत्तर भारत के ल‍िट्टी-चोखे को अपनी डाइट नें शामिल किया. डेक्कन क्रोन‍िकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ऋत‍िक रोशन ने गर्मियों में "सुपर 30" की शूट‍िंग के दौरान जमकर ल‍िट्टी-चोखा खाया. उन्होंने अपने कुक को इस ड‍िश को बनाने के खास इंस्ट्रकशन भी द‍िए थे. ऋत‍िक रोशन को ये डिश इसल‍िए पसंद आया क्योंकि ये फैट फ्री था. एक्टर को वजन कम करने के लिए इससे बेहतर कोई ऑप्शन नहीं लगा.

Advertisement

बताते चलें कि सुपर 30 बिहार के आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित बताई जा रही है. 

View this post on Instagram

Never imagined the way back would be so challenging. . Steady now. . #NoPainNoGain #onemorerep #createyourself #bethebestversionofyourself #therearenoshortcuts #doitforyou #workonyourself #pushboundries #keepgoing

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

View this post on Instagram

Here is HRX makin me look good. . #keepgoing #bethebestversionofyourself #defeatdefeat #nevergiveup #HRX @hrxbrand

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक ऋत‍िक रोशन अपने पुराने रुटीन में वापस आ गए हैं. लेकिन ऋत‍िक रोशन को मुंबई लौटकर सबसे ज्यादा ल‍िट्टी चोखा याद आ रहा है. उन्होंने अपने कई फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर किए थे. इन वीड‍ियो में ऋत‍िक रोशन फिर से ज‍िम में कसरत करते नजर आए, एक्टर की मेहनत को देखकर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी खास कमेंट किया था. उन्होंने ल‍िखा, 20 साल पहले भी तुम इतने हॉट नहीं लगते थे, जितने इस समय लग रहे हो.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में तलाक ले ल‍िया था. तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक रोशन और सुजैन अपने बच्चों के साथ कई बार हॉलीडे और मूवीडेट पर जाते रहते हैं. दोनों की दोस्ती को देखते हुए बीते द‍िनों ये कयास लगाए जा रहे थे कि स्टार्स फिर से शादी कर सकते हैं. लेकिन इस खबर को ऋतिक रोशन और सुजैन दोनों ने नकार द‍िया है.

Advertisement
Advertisement